जमशेदपुर।
ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति के अध्याच पी॰ एन॰झा ,महासचिव शंकर पाठक एवं कोषाध्यक्ष अशोक झा पंकज ,प्रचार सचिव अजय ठाकुर तत्वाधान में ,होटल केनेलाईट में संध्या 6.00 बजे से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें हर वर्ष कि भाँति इस वर्ष भी आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ललित जयंती समारोह 2019″ का आयोजन दिनांक 30एवं 31 मार्च 2019 को ट्रांसपोर्ट मैदान एग्रीको मे किया जाएगा ।
इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश मिथिला की संस्कृति ,भाषा एवं कला को बढ़ावा देकर मिथिला की चिर -क़ालीन परम्परा को अचुर्ण बनना है ।
इस दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में मैथिली पुस्तक प्रदर्शनी , मिथिला पैंटिंग्स ,सी॰डी कैसट ,हस्त कला शिल्प प्रदर्शनी के संग संग देश के विभिन्न क्षेत्रों से अंतर्रष्ट्रिया स्तर के गायक कलाकर पंडित हरी नाथ झा ,डॉ रंजना झा ,दिलीप दर्भागिया , ख़ुशबु मिश्रा , डे जी ठाकुर रंगारंग सांस्कृतिक संगीत प्रस्तुत करेंगे । मिथिला महिला स्दयश के द्वारा आनंद मेला के रूप में 31.03.19 को मिथिला भोजन की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण केंद्र होगा एवं अनेकों अतिथियों एवं समाज के उत्कृष्ट जन का स्वागत किया जायेगा।
