जमशेदपुर – कमलपुर थाना में पुजारी सहित 100 ग्रामीणो पर मामला दर्ज ,
बिना अनुमति के लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए हनुमान मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा
उपायुक्त द्वारा पटमदा प्रखंड के कमलपुर पंचायत में मनरेगा के तहत क्रियान्वित किए जा रहे योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले पिछले बार निरीक्षण किये गये सरंगिडीह गाँव के पूर्ण चंद्र सहिस के डोभा का निरीक्षण किया गया। पानी भरे रहने के कारण लाभुक द्वारा काम रोके जाने की बात कही गई। अर्जुन सहिस द्वारा विकलांग पेंशन रुक जाने की शिकायत पर उपायुक्त द्वारा जांच कर पेंशन शुरू करने की बात कही गई। सारंगिडीह गाँव पहुंचने पर पाया गया कि हरिमंदिर के बगल में ग्रामीणों द्वारा बिना अनुमति के लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए हनुमान मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया जा रहा था। उपायुक्त द्वारा तत्काल पुजारी और व्यवस्थापक पर कानूनी कार्रवाई का निर्देश प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पुजारी, व्यवस्थापक सहित अज्ञात 100 लोगों के विरुद्ध डीएम एक्ट के सुसंगत धाराओं में कमलपुर थाना में एफ आई आर किया गया है। क्षेत्र के सभी कपड़े और जूता दुकानों को बन्द कराने का भी निदेश दिया गया। इस अवसर पर डीएसपी पटमदा, अंचलाधिकारी पटमदा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पटमदा और थाना प्रभारी पटमदा उपस्थित थे।
Comments are closed.