जमशेदपुर। कोविड -19 के दौरान आम जनजीवन पर पड़े उसके प्रभाव को कम करने तथा मानवीयता के पहलुओं को बचाये रखने के लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा देश में लॉकडाउन घोषित होने के बाद से कार्य करना प्रारम्भ कर दिया, जो कि अभी अनलॉक -2 की प्रक्रिया के दौरान जारी है, रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम ने लॉकडाउन शुरु होते ही सबसे महत्वपूर्ण कि किसी को भी खाद्यान्न की कमी न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया, अब इस प्रक्रिया के 110 दिनों के पश्चात भी निम्न आय वर्ग के निवास करने वाले लोगों की बस्तियों के बच्चों को पर्याप्त मात्रा में पौष्टिक आहार उपलब्ध हो, इसके लिए रेड क्रॉस ने आज मेरिन ड्राईव स्थित तथा को-ऑपरेटिव कालेज से सटे बेल्डीह बस्ती के 450 परिवारों के बीच सत्तु, मूढ़ी तथा बच्चों के लिए पौष्टिक आहार के पैकेट प्रदान किये। इस कार्य को करने के लिए रेड क्रॉस कार्यकर्ता प्रमोद कुमार के नेतृत्व में राधेश्याम कुमार, बसंती मुंडा, विदेशी मुंडा, माया, गुरुवारी तथा बस्ती के जागरुक लोग शामिल हुए। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह के दिशा निर्देश तथा उपायुक्त सह अध्यक्ष श्री सूरज कुमार के सानिध्य में रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा जिले के जरूरतमंद नागरिकों की सुविधा के लिए कन्ट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के आधार पर गरीब व लाचार परिवार की पहचान पर उन्हें जरूरी राशन सामग्री प्रदान की जा रही है।
Comments are closed.