जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से 620वां नेत्र शिविर रेड क्रॉस सोसाईटी, जमशेदपुर के चेयरमैन श्री गोविन्द दोदराजका के माता-पिता स्व. नर्मदा देवी- सत्यनारायण जी दोदराजका के पुण्य स्मृति में 30 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक आयोजित किया जायेगा। 30 अक्टूबर शनिवार को नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की जायेगी तथा मोतियाबिन्द ग्रस्त नेत्र रोगियों का चयन ऑपरेशन के लिए किया जायेगा, 31 अक्टूबर को मोतियाबिन्द ग्रस्त नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. विवेक केडिया एवं सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया जायेगा। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने उपरोक्त जानकारी देते हुए सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय लोगों से आग्रह किया है कि वे जरूरतमंद नेत्र रोगियों को शिविर तक पहुंचने में मदद करें ताकि ऐसे नेत्र रोगियों का आंखों का इलाज हो सके।
Comments are closed.