जमशेदपुर।
हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस से आज आज 30 यात्री घाटशिला रेलवे स्टेशन पहुंचे। ट्रेन के आगमन पूर्व अनुमंडल अधिकारी घाटशिला अमर कुमार सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री संजय कुमार दास एवं अंचलाधिकारी श्री रिंकू कुमार द्वारा स्टेशन परिसर में सभी सुरक्षात्मक उपायों का निरीक्षण किया गया। यात्रियों के आगमन पर चिकित्सकों की टीम द्वारा एक-एक कर सभी यात्रियों का थर्मल हेल्थ स्क्रीनिंग किया गया । स्क्रीनिंग के पश्चात 30 में 25 घाटशिला के यात्रियों को होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेजा गया एवं पांच महिलाएं जो कि मुसाबनी प्रखंड से थीं उन्हें प्ररवंड प्रशासन द्वारा बस उपलब्ध कराते हुए मुसाबनी प्रखंड रवाना किया गया।यात्रियों से होम क्वारंटाइन में रहने की अपील करते हुए क्या-क्या सावधानियां उन्हें बरतनी है इसकी जानकारी उन्हें पदाधिकारियों द्वारा दी गई…
1. सभी लोग अपने घरों में कम से कम 21 दिन तक होम क्वॉरंटाइन के नियमों का अनुपालन करेंगे एवं आपस में डेढ़ से 2 मीटर की दूरी बनाए रखेंगे ।
2.मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करेंगे तथा नियमित अपने हाथों को साफ पानी या साबुन से धोते रहेंगे।
3. सी भी प्रकार की शारीरिक समस्या / सेहत में परेशानी होने परतुरंत चिकित्सकों से संपर्क करेंगें।
4. शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करें- इसके लिए नियमित रूप से दिन में दो बार तुलसी, दालचीनी एवं गोलकी, सुंडी का काढ़ा बनाकर जरूर लें।
इस अवसर पर समाजसेवी कालीराम शर्मा, थाना प्रभारी उपस्थित थे।
Comments are closed.