प्रणव वर्मा
मधेपुरा(मुरलीगंज)।
मुरलीगंज स्टेशन से जानकी एक्सप्रेस को सांसद पप्पू यादव एवं समस्तीपुर मंडल के डीआरएम सुधांशु शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रविवार को रवाना किया। ट्रेन रवाना करने के मौके पर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जानकी के ठहराव के साथ ही इस रेलखंड पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने को लेकर रेल मंत्रालय से बात चल रही है। 2017 में इस रेल खंड पर दिल्ली के लिए एक ट्रेन दी जाएगी। आने वाले दिनों में बनमखी और सहरसा के बीच पैसेंजर ट्रेन भी चलाया जाएगा। वहीं बनमनखी-बिहारीगंज के बीच चल रहे अमान परिवर्तन का कार्य पूरा होने के बाद मुरलीगंज स्टेशन को जंक्शन का दर्जा दिलाया जाएगा। सांसद ने कहा कि व्यवसायिक दृष्टिकोण से मुरलीगंज काफी अहम है, यहां रैक प्वाइंट बनाने को रेलवे में प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ पूरे जिले को रेल मार्ग से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। चौसा, आलमनगर, पुरैनी एवं उदाकिशुगंज को रेल मार्ग से जोड़ा जाएगा। वर्ष 2017 में सहरसा – सुपौल एवं बनमखी बिहारीगंज में चल रहे अमान परिवर्तन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। वहीं मधेपुरा में बन रहे रेल इंजन कारखाना का कार्य वर्ष 2019 में पूरा कर लिया जाएगा। सांसद ने कहा कि दिनापट्टी हॉल्ट पर अब प्लेटफॉर्म का निर्माण कराया जाएगा। इसकी स्वीकृति रेल मंत्रालय से हो चुकी है। समस्तीपुर मंडल की ओर से जल्द इसके निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
दौरम-मधेपुरा बनेगा आधुनिक स्टेशन : दौरम – मधेपुरा स्टेशन को आधुनिक स्टेशन का दर्जा दिलाया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया चल रही है। सांसद ने कहा कि मधेपुरा में रेल इंजन कारखाना का निर्माण कार्य 2019 में पूरा होने के बाद इस स्टेशन की अहमियत काफी बढ़ जाएगी। रेल प्रशासन ने इस वजह से स्टेशन को आधुनिक स्टेशन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सांसद ने कहा कि रेल इंजन कारखाना का निर्माण होने से कोसी और सीमांचल का विकास तेजी से होगा। यहां रोजगार समस्या भी अब दूर होगी।
यात्री सुविधा में होगी बढ़ोतरी : डीआरएम सुधांशु शर्मा ने कहा कि इस रेलखंड पर स्थित स्टेशन पर यात्री सुविधा में बढ़ोतरी की जाएगी। मधेपुरा और मुरलीगंज स्टेशन यात्री सुविधा बढ़ाने को लेकर रेलवे प्रशासन की नजर है। उन्होंने कहा कि रेल सुविधा बढ़ाने को लेकर यहां के यात्री भी अपना सुझाव रेल प्रशासन को उपलब्ध कराएं। वहीं बिहारीगंज के विधायक निरंजन मेहता ने कहा कि इस रेलखंड पर ट्रेनों की संख्या बढ़ने से विकास के द्वारा खुलेंगे। ट्रेन रवाना करने के मौके पर मरलीगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष सर्जना सिद्धि, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ब्रह्मानंद जयसवाल,पूर्व वार्ड पार्षद रामजी साह,अमित कुमार यादव सहित कई मौजूद थे।
