जामताड़ा:
चक्रवाती तूफान गुलाब की वजह से पिछले 36 घंटे से हो रही लगातार बारिश के कारण जिले की नदियां उफान पर हैं। जिस कारण पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है पानी। भारी बारिश की वजह से यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण नाला प्रखंड के तालुका पंचायत के खैरा का नाला मुख्यालय से संपर्क कट गया है।
वही ग्रामीण इलाकों में कच्चे मकान गिरने की खबरें प्राप्त हो रही हैं। नारायणपुर प्रखंड के चैनपुर गांव में एक कच्चा मकान ढह जाने से रात को सोए मकान मालिक मलबे में दब गया। जिसे ग्रामीणों के प्रयास से आज सुबह बाहर निकाला गया। भारी बारिश की वजह से अजय नदी, शीला नदी और बराकर नदी सहित कई जोरिया उफान पर है। जामताड़ा शहरी इलाके कि कई हिस्से भारी बारिश की वजह से जलमग्न हो गए हैं। गलियों और घरों में पानी घुस गया है।
Comments are closed.