Jamtara News :पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना को लेकर उपायुक्त ने की समीक्षा

145

जामताड़ा।
उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2021-22 में सरकारी, मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों की स्वीकृति एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत विद्यार्थियों को दिए जाने वाले लाभ के पूर्व योग्य शैक्षणिक संस्थानों के स्क्रूटनी के बारे में जानकारी प्राप्त की।

परियोजना निदेशक आईटीडीए अभिषेक श्रीवास्तव ने उपायुक्त को विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत जिला अंतर्गत संबंधित शैक्षणिक संस्थानों के द्वारा ई कल्याण पोर्टल पर अपने शैक्षणिक संस्थान से संबंधित संपूर्ण विवरण यथा संस्थान का नाम संचालित पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम की मान्यता पाठ्यक्रम हेतु सक्षम स्तर से स्वीकृत सीटों की संख्या वार्षिक शिक्षण एवं परीक्षण शुल्क आदि निर्धारित प्रारूप मैं स्वयं ऑनलाइन मास्टर डाटा बेस भरा जाता है जिसे जिला स्तरीय पदाधिकारी के द्वारा निर्धारित तिथि पर सम्मिलित करना होता है। मास्टर डेटाबेस में निर्धारित तिथि पर शामिल होने वाले शिक्षण संस्थानों एवं पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत विद्यार्थी ही छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु आवेदन के पात्र होंगे। परियोजना निदेशक ने बताया कि सरकारी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों आईटीआई संस्थानों द्वारा मास्टर डेटाबेस में भरे गए विवरण कि अभी लिखित एवं स्थलीय जांच तथा त्रुटियों का निराकरण से संबंधित जांच प्रतिवेदन संबंधित प्रखंड के बीडीओ द्वारा उपलब्ध कराई गई है। जिसकी स्वीकृति हेतु जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

जिला अंतर्गत सभी संबंधित सरकारी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों आईटीआई कॉलेजों के द्वारा ही कल्याण पोर्टल पर दिए गए आवेदन के अनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा कुल 28 शैक्षणिक संस्थानों का भी लिखिए एवं स्थलीय जांच किया गया जिसमें जांच प्रतिवेदन के अनुसार कुल 27 योग्य शिक्षण संस्थानों एवं आईटीआई कॉलेजों की सूची कार्यालय को उपलब्ध कराई गई है। जिनमें से एक संस्थान एएनएम स्कूल, पैन आईआईटी जामताड़ा संचालित नहीं है।

उपायुक्त द्वारा समिति के समक्ष उपलब्ध सभी दस्तावेजों की जांच की गई। जांचोपरांत समिति द्वारा सर्वसम्मति से कुल 27 योग्य शैक्षणिक संस्थानों,आईटीआई कॉलेजों को शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए अनुमोदन किया गया।

जिसकी सूची निम्न प्रकार से है :
नाला प्रखंड अंतर्गत 10+2 उच्च विद्यालय अफजलपुर, डिग्री कॉलेज, नाला, नाला इंटर कॉलेज नाला, आरके +2 उच्च विद्यालय, नाला एवं सतीश चंद्र गोराई प्राइवेट आईटीआई का अनुमोदन किया गया है। वहीं कुंडहित प्रखंड अंतर्गत 10+2 उच्च विद्यालय कुंडहित एवं +2 आरके एचएस बागडेहरी, नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत 10+2 उच्च विद्यालय नारायणपुर एवं प्रोजेक्ट हाई स्कूल चैनपुर का अनुमोदन किया गया। जामताड़ा सदर प्रखंड अंतर्गत बीजे आजाद डिग्री कॉलेज कुंडहित, बीजे आजाद इंटर कॉलेज कुंडहित, चित्तरंजन प्राइवेट आईटीआई, जामताड़ा महाविद्यालय, जामताड़ा, जामताड़ा इंटर महिला महाविद्यालय, जामताड़ा, जामताड़ा महिला संध्या महाविद्यालय, जामताड़ा, जेबीसी प्लस 2 विद्यालय, जामताड़ा, जेजेएस डिग्री कॉलेज मिहिजाम, जेजेएस इंटर महाविद्यालय मिहिजाम, आरके प्लस टू उच्च विद्यालय मिहिजाम का अनुमोदन किया गया। करमाटांड़ प्रखंड अंतर्गत गवर्नमेंट आईटीआई करमाटांड़ विद्यासागर, आरजीआरजी उच्च विद्यालय करमाटांड़ का अनुमोदन किया गया। फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत आरके प्लस टू विद्यालय फतेहपुर एवं आरके प्लस टू विद्यालय मंझलादीह का अनुमोदन किया गया। वही जामताड़ा प्रखंड अंतर्गत इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, जामताड़ा, कृष्णा प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, संस्कार प्राइवेट आईटीआई एवं सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल जामताड़ा का अनुमोदन किया गया। मौके पर उपरोक्त के अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय शंकर, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी अभय परासर, जिला कल्याण पदाधिकारी उत्तम कुमार भगत सहित अन्य उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More