Jamtara News:छात्राओं की परेशानी को प्रशासन ने समझा, कन्या मध्य विद्यालय के सामने से हटवाया अतिक्रमण

जामताड़ा।
शहर के बीचो-बीच इंदिरा चौक पर स्थित कन्या मध्य विद्यालय पहुंच कर शुक्रवार को जामताड़ा सीओ मनोज कुमार एवं थाना प्रभारी संजय कुमार ने अतिक्रमण को हटवाया। अवैध पार्किंग एवं फूल के गुमटी को स्कूल के गेट के सामने से पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हटा दिया गया। बता दें कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मालती लता यादव एवं बच्चों द्वारा उपायुक्त से गुहार लगाई थी कि विद्यालय के गेट के समीप फूल गुमटी में अश्लील भोजपुरी गाना बजाया जाता है। अवैध रूप से टेंपू एवं कार का पार्किंग कर दिया जाता है। जिस कारण बच्चों और शिक्षकों को आने जाने में परेशानी होती है। साथ ही शिक्षकों एवं बच्चियों को देखकर मनचले लड़के द्वारा अभद्र व्यवहार करने की शिकायत की गई। पूरा वाक्य मीडिया में आने के बाद प्रशासन किस पर सक्रिय हुआ और त्वरित कार्यवाही करते हुए पदाधिकारियों ने प्रधानाध्यापक एवं शिक्षिकाओं से मिलकर विद्यालय के गेट के सामने से लगे गुमटी को हटा दिया। साथ ही वहां जो भी टेंपू और कार खड़ी थी सभी को चेतावनी देकर वहां से हटा दिया गया। मौके पर सीआई आशुतोष कुमार एवं ए एसआई लव कुमार सिंह उपस्थित थे।
Comments are closed.