Jamtara News :कोरोना महामारी के दौरान एफसीआई की महत्ता लोगों को समझ में आई, जामताड़ा में गोदाम की क्षमता को बढ़ाएं निवेशक: डॉ इरफान
जामताड़ा।
आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर झारखंड के जामताड़ा एफसीआई परिसर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी, एफसीआई देवघर से प्रबंधक एलबी टुडू, कुमार सुमन, मुखिया दिनेश मुर्मू, पीईजी जामताड़ा के निवेशक निगम कृष्ण सिंह उपस्थित थे।
मौके पर विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि भारतीय खाद्य निगम कोविड-19 महामारी के दौरान तारणहार का काम किया। एफसीआई का गठन कांग्रेस सरकार ने किया था। लेकिन उसकी उपयोगिता कोविड-19 महामारी के दौरान देखने को मिली। जब देश के प्रधानमंत्री ने बिना किसी तैयारी का लॉकडाउन लगा दिया गया था और स्थिति भयावह हो गई थी। ऐसे में एफसीआई ने अन्नदाता की भूमिका निभाई और जरूरतमंदों तक अनाज पहुंचाने का काम किया। उन्होंने निवेशक निगम कृष्ण सिंह से अपील किया कि एफसीआई गोदाम की क्षमता को बढ़ाएं। ताकि अधिक से अधिक अनाज का भंडारण जिला में किया जा सके। जो विषम परिस्थितियों में यहां के लोगों के काम आए। इस दौरान जामताड़ा विधायक डॉ इरफान ने 5 किलो निःशुल्क खाद्यान्न पीडीएस लाभार्थियों के बीच वितरित किया।
वही कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय खाद्य निगम के प्रबंधक एलबी टुडू ने आजादी के 75 वर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सन 1965 के बाद से अब तक एफसीआई के उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 22 में केंद्र सरकार ने झारखंड सरकार से मिलकर 5.44 लाख मैट्रिक टन चावल खरीद का लक्ष्य रखा है। झारखंड में खाद्य भंडारण क्षमता 4.45 लाख मैट्रिक टन हो गया है जो वर्ष 2015 में 2.32 लाख मैट्रिक टन था। उन्होंने बताया कि स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश को मानते हुए एनसीपी से डेढ़ गुना अधिक राशि पर खाद्यान्न की खरीद की जा रही है। मौके पर सुजीत मिश्रा, सूरज झा, दीपक राउत, विक्रम शर्मा, छोटू सिंह, अमित कुमार सिंह, मुकुंद सिंह, पंकज गुप्ता, संतोष सिंह, परितोष मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.