Jamtara Today News-सांसद ने किया झूमर प्रतियोगिता का उद्घाटन और सुनी ग्रामीणों की समस्या 

192

जामताड़ा।
जनकल्याण युवक समिति अमलाचातर एवं टोटेमिक कुड़मी कुरमी विकास मोर्चा जामताड़ा के संयुक्त तत्वाधान मे सोहराई मिलन समारोह और झूमर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान जर्मन महतो ने की I मुख्य अतिथि दुमका सांसद  सुनील सोरेन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। सांसद ने फीता काटकर झूमर कार्यक्रम का शुभारंभ किया I

कार्यक्रम में बतौर आमंत्रित अतिथि के रूप में भाजपा के संजय परशुरामका, सुरेश राय पूर्व मुखिया सीतामुनि  हांसदा, भाजपा लीगल सेल के राजेंद्र राउत सहित अन्य लोग उपस्थित हुए I मौके पर सांसद ने कहा कि ग्रामीणों की ओर से जो मांग पत्र मुझे सौंपा गया है उसमें पानी की समस्या बहुत ही अहम है। जितना जल्द हो सके मैं इस पर सार्थक पहल करूंगा और ग्रामीणों की सभी समस्याओं का समाधान करने का पूरा प्रयास करूंगा I

पश्चिम बंगाल के झारग्राम बांकुड़ा से पीहू रानी और उसके झूमर दल ने रंगारंग झूमर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। यूट्यूब के सुपरस्टार डांसर सनातन महतो ने भी शिरकत की। मंच संचालन अशोक महतो ने किया। जनकल्याण युवक समिति तथा टोटेमिक कुरमी कुड़मी विकास मोर्चा जामताड़ा की ओर से अलग-अलग मांग पत्र सांसद को सौंपा गया। कुर्मी समाज के सोमनाथ महतो, महेंद्र महतो, अशोक महतो, डब्ल्यू महतो, भागवत महतो, धनबाद से अतिथि के रुप में आए थे। जामताड़ा जिला कुडमी समाज के जिला अध्यक्ष रवि महतो, समीर महतो, मंतोष संजू देवी, दीपक महतो, परमानंद महतो, अतिका चंद्र महतो, जियाराम महतो,  टेकन सिंह, मनोज सिंह, जनार्दन महतो, सुखदेव सिंह, तरापद महतो, तपन महतो, नोनी गोपाल, विवेक  उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More