Jamtara News :कंगना के बयान पर विधायक इरफान अंसारी का पलटवार कहा नचनियां को अवार्ड देने से अवार्ड का महत्व कम जाता है
जामताड़ा।
आजादी के मुद्दे पर कंगना के बयान से मर्माहत जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा अवार्ड देने से पहले पीएम मोदी को सोचना चाहिए था। कंगना भाजपा के एजेंट के तौर पर काम कर रही है। उन्हें अवार्ड मिल गया तो देश 2014 में आजाद हो गया। अगर इरफान अंसारी अवार्ड दे दे तो कहेंगी कि इरफान अंसारी ने आजादी दिलवाई है, ऐसा नहीं होता है। उनके बयान से पूरे देश को पीड़ा पहुंची है। उन्होंने पीएम मोदी और भाजपा पर सवालों की झड़ी लगाते हुए कहा कि नचनिया को अवार्ड देंगे तो यही हाल होगा। इससे अवार्ड का महत्व और गरिमा घटती है। उन्होंने भाजपा पर सवालों की झड़ी लगाते हुए कहा कि कंगना को अवार्ड देना गलत निर्णय है। देश की आजादी के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को भी अपमानित करने का काम किया है और उनके बलिदानों को भूल गए। ऐसी बातें सार्वजनिक मंच पर नहीं आनी चाहिए थी। इस पर भाजपा को भी सोचना चाहिए था। डॉ इरफान अंसारी ने आजादी के 75वें वर्ष गांठ के तहत आजादी के अमृत अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान जामताड़ा एफसीआई गोदाम में आयोजित समारोह में कही।
Comments are closed.