Jamtara News -भगवान बिरसा की जयंती और सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर बुजुर्गों के लिए जिला के सभी प्रखंडों में 1-1 सामुदायिक सेंटर हाल का होगा निर्माण

- आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान जिला के चार पांच पंचायतों में प्रतिदिन कार्यक्रम का होगा आयोजन

204

जामताड़ा।
झारखंड  राज्य स्थापना दिवस 15 नवंबर एवं सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आगामी 29 दिसंबर को आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक किया गया। उपायुक्त द्वारा बताया गया कि भगवान बिरसा की जयंती एवं सरकार के 2 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में16 नवंबर से 28 दिसंबर की अवधि तक पूरे जिले में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान जिला के चार पांच पंचायतों में प्रतिदिन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आम नागरिकों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिया जाएगा।

झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत नया राशन कार्ड स्वीकृत करने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त किया जाएगा, राशन कार्ड हेतु प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध स्वीकृत राशन कार्ड लाभान्वित को उपलब्ध कराया जाएगा, अयोग लाभार्थियों को राशन कार्ड सेंडर करने के लिए प्रेरित किया जाएगा, राशन कार्ड में त्रुटि के सुधार हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर उस पर कार्रवाई किया जाएगा, राशन डीलर के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों का निराकरण किया जाएगा सहित अन्य राशन कार्ड से संबंधित, मनरेगा के तहत नए जॉब कार्ड हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर उस पर कार्रवाई करना, झारखंड लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए प्राथमिकता के आधार पर जॉब कार्ड बनाना, मनरेगा के तहत अगर रोजगार उपलब्ध कराने हेतु पर्याप्त संख्या में योजनाएं स्वीकृत नहीं है तो नई योजनाओं की स्वीकृति हेतु कार्रवाई करना, हड़िया बिक्री के रोजगार में सलंगन महिलाओं की पहचान कर उन्हें फूलों झानो आशीर्वाद अभियान के तहत वैकल्पिक रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराना, धोती साड़ी का वितरण करना, पेंशन हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों पर जांच उपरांत स्थिति की कार्रवाई करना तथा स्वीकृत पत्र लाभान्वित को उपलब्ध कराना,पेंशन प्राप्त करने में किसी भी लाभान्वित को हो रही समस्याओं का निराकरण करना, कंबल का वितरण करना, 15वे वित आयोग के तहत प्राप्त राशि के विरुद्ध जनउपयोगी योजनाओं को स्वीकृति करना, कृषि ऋण माफी हेतु आवेदन प्राप्त करना तथा उस पर कार्रवाई करना, किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करना, बैंकों द्वारा स्वीकृत किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराना,कैंप में उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। सेवा का गारंटी अधिनियम के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सेवाओं यथा जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं यथा पेंशननादी से संबंधित लंबित मामलों का त्वरित निस्तारण कराना, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का श्रम पोर्टल पर निबंधन कराना, लंबित दाखिल खारिज वादों का निष्पादन करना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना एवं रोजगार सृजन योजना के आवेदन सृजित करना।

उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को कहा गया कि प्रतिदिन आयोजित शिविर की उपलब्धि को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विकसित किए जाने वाले ऐप पर अपलोड कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही इस पूरे अभियान की रूपरेखा तथा उपलब्धि का व्यापक प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगे।

बुजुर्गों के लिए जिला के सभी प्रखंडों में 1-1 सामुदायिक सेंटर हाल बनाया जाएगा:
उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बुजुर्गों के लिए सभी प्रखंडों में 1-1 सामुदायिक सेंटर हाल बनाने हेतु चर्चा किया गया। उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को जर्जर भवनों को चिह्नित करने का निर्देश दिया। गया साथ ही जर्जर भवनों को जल्द से जल्द सुदृढ़ करने का भी निर्देश दिया गया। बुजुर्गों के लिए सामुदायिक सेंटर हॉल में कैरम बोर्ड, लूडो, पेपर सहित अन्य की व्यवस्था की जाएगी। उक्त सामुदायिक सेंटर में 60 प्लस आयु वर्ग के बुजुर्गों के लिए बैठने के साथ सभी मूलभूत सुविधाओं की भी व्यवस्था किया जाएगा। जिसमें वे आपस में बात चीत करेंगे। संबंधित प्रखंड क्षेत्र के विकास के मुद्दों के बारे में बात करेंगे। साथ ही प्रखंड क्षेत्र में क्या मूलभूत सुविधाओं की कमी है इससे संबंधित मुदों को प्रखंड विकास पदाधिकारी को अवगत कराएंगे। सामुदायिक लाइब्रेरी के तर्ज पर समुदायिक सेंटर हाल के मेंबर का गठन कर संचालन किया जाएगा।

उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी से सभी पंचायतों में चिल्ड्रेन पार्क बनाने हेतु चर्चा किया गया। साथ ही संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा, डीआरडीए निदेशक जावेद अनवर इदरीशी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी अभय परासर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More