Jamtara News:साइबर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 4 शातिर अपराधी गिरफ्तार
जामताड़ा।
जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करमाटांड़ थाना क्षेत्र के जियाजोरी और देवलबाड़ी गांव में छापेमारी कर 4 शातिर साइबर अपराधियों को साइबर अपराध करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 7 मोबाइल,13 सिम कार्ड, 4 पासबुक, 5 एटीएम कार्ड, 2 पैन कार्ड, आधार कार्ड, एलईडी टीवी सहित एक अपाची बाइक बरामद किया है। साइबर अपराधियों के खिलाफ जामताड़ा साइबर थाना में कांड संख्या 67/21 दर्ज करते हुए सभी अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। साइबर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा एसपी दीपक कुमार सिन्हा के निर्देश पर एक टीम गठित की गई। और शनिवार को करमाटांड़ थाना क्षेत्र के जियाजोरी और देवलवाड़ी गांव में छापामारी कर 4 शातिर साइबर अपराधी, सीमंत मंडल, राजेश मंडल विजय मंडल तीनों साइबर अपराधियों को जियाजोरी गांव से गिरफ्तार किया गया है। वही भोला मंडल को देवलवाड़ी गांव से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, पासबुक, पैन कार्ड सहित मोटरसाइकिल बरामद किया गया है । उन्होंने कहा कि आगे भी साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।
Comments are closed.