Jamtara News :आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत समाहरणालय सभागार में पीएम आवास के लाभुकों का कराया गया सामूहिक गृह प्रवेश
जामताड़ा।
आवास दिवस एवं महागृह प्रवेश कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज, कार्यकारिणी जिला परिषद अध्यक्ष दीपिका बेसरा, उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा, डीआरडीए डायरेक्टर जावेद अनवर इदरीसी, उपाध्यक्ष सायरा बानो, सहित अन्य के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास रहता है कि जरूरतमंद लाभुक को ससमय पर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले, और इसके लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।
कहा कि जिले में 2016 से लेकर अबतक 32673 आवास का कार्य पूर्ण किया गया है जिसमें जिला का रैंकिंग 4 हैं।उपायुक्त द्वारा सभी लाभुकों को जिन लाभुक को उनके आवास पूर्ण होने पर चाभी मिल रही है उन्हें बधाई दिया साथ ही कहा की जिन लाभुकों का आवास स्वीकृत हो चुका है वे जल्द से जल्द अपना आवास पूर्ण करेंगे और बिचौलियों के चक्कर में ना पड़कर खुद आवास का कार्य करवाए। संबंधित पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा संबंधित लाभुकों को उनका घर पूर्ण होने पर घर की चाभी दी गई साथ ही लाभुकों को प्रतिकातमक रूप से गृह प्रवेश कराया गया एवं प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया गया।
उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि भारत की स्वतंत्रता 75वे वर्षगांठ पर 1 नवंबर से 28 नवंबर तक अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर गृह प्रवेश स्वीकृति पत्र वितरण आवासों का ले-आउट इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अमृत महोत्सव के तहत प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर अब तक कुल 2554 लाभुकों को गृह प्रवेश, 2598 लाभुकों को स्वीकृति पत्र का वितरण तथा कुल 3343 आवासों का ले-आउट कराया गया है।
आज 30 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया, 20 लाभुकों को प्रतीकात्मक रूप से गृह प्रवेश कराया गया, 25 लाभुक जिनके द्वारा तेजी से आवास पूर्ण किया गया उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, 6 पंचायत सचिव जिनके द्वारा अपने पंचायतों में तेजी से आवास पूर्ण कराया गया उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नारायणपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा, प्रखंड समन्वयक तापस लायक, कंप्यूटर ऑपरेटर विकास कुमार मंडल एवं जामताड़ा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी जाहिर आलम, प्रखंड समन्वयक सेलेश कुमार सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर महेश बर्मा को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-2021 में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आवास पूर्ण कराने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया,75 राज मिस्त्रियों को प्रशिक्षणों उपरांत प्रमाण पत्र दिया गया।
Comments are closed.