JAMTARA
विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर राज्य सहित जामताड़ा जिला में भी बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। गांधी मैदान स्थित समारोह स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ विधानसभा अध्यक्ष भी शामिल हुए। मंच पर सरना धर्म कोड को लेकर व्यापक रूप से चर्चा किया गया और इसे लागू किए जाने को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने की बात कही गई। सिद्धो कान्हो विकास समिति के जिला अध्यक्ष आनंद टुडू ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर पूरे विश्व भर में आदिवासी समुदाय के लोग सरना धर्म कोड को लेकर चर्चा कर रहे हैं। विशेषकर भारत में प्रत्येक राज्यों में सरना धर्म कोड को लागू किए जाने को लेकर इस पर व्यापक रूप से चर्चा की जा रही है। झारखंड सरकार की ओर से सरना धर्म कोड लागू किए जाने को लेकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। अब केंद्र के हाथ में इस प्रस्ताव को लागू करना है। वहीं उन्होंने कहा कि आरओबी निर्माण के कारण चंचला मंदिर स्थित सिद्धो कान्हो की प्रतिमा विस्थापित किए जाने के कारण नए सिरे से गांधी मैदान के पास इसका प्रति स्थापना किया गया है।
Byte: आनंद टुडू, जिला अध्यक्ष, सिद्धो कान्हो विकास समिति
Comments are closed.