जामताड़ा :
शुक्रवार को नारायणपुर प्रखंड के लक्ष्मणिया मोड़ में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाI प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव हाफिज एहतेशाम उल मिर्जा उपस्थित हुएI मुख्य अतिथि के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और सिक्का उछाल कर फाइनल मुकाबले का शुभारंभ किया गयाI
सुपर स्टार क्लब मरेडीह, लक्ष्मीपुर और मधुबन टीम के बीच फाइनल खेल संपन्न हुआ। जिसमें मधुबन की टीम उपविजेता और सुपरस्टार टीम विजेता रहीI खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए हाफिज मिर्जा ने कहा कि आदिवासी समाज में फुटबॉल खेल का एक खास महत्व हैI आदिवासी समाज के युवकों को इस खेल का हुनर विरासत में मिला हुआ हैI इन नौजवानों को जरूरत है तो सिर्फ बेहतर प्रशिक्षण की। जिसके वजह से इनकी प्रतिभा गांव कस्बों तक ही सिमट कर रह जाती हैI सरकार के द्वारा इन्हें बेहतर प्रशिक्षण और मंच प्रदान किया जाए तो यह युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन कर सकते हैंI
मिर्जा ने खिलाड़ियों को अपने स्तर से हरसंभव सहायता प्रदान करने की बात कहीI कहा कि आने वाले दिनों में भी इस तरह का आयोजन होता रहेगा। जिससे बेहतर प्रतिभा वाले युवा उभर कर सामने आएंगेI उन्होंने विजेता खिलाड़ियों और उप विजेता खिलाड़ियों को भी बधाई दी। साथ ही बेहतर परिश्रम करने की सलाह भी दीI मौके पर चौहान मुर्मू, दुर्गा देव, सीधा हेंब्रम, सदरूद्दीन शेख, मास्टर सतबीर अंसारी, मिस्टर शेख, जिला अध्यक्ष महेंद्र स्वर्णकार, नासिर अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे I
Comments are closed.