जामताड़ा।
फुटबॉल स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण खेल है। उक्त बातें नारायणपुर के नूतूनडीह फुटबॉल मैदान में तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मैच के उद्घाटन के मौके पर भाजपा नेता जामताड़ा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा। वे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह सहित कई भाजपा समर्थक एवं खेल प्रेमी मैदान में उपस्थित थे। प्रतियोगिता कारीटांड एवं कारीटांड प्लस के बीच था। फुटबॉल खेल आयोजकों ने मंडल का एवं सभी अतिथियों का परिचय खिलाड़ियों से कराया। मंडल ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल में हार और जीत होता है। प्रतियोगिता में एक पक्ष जीतता है तो दूसरा पक्ष सीखता है। खेल के प्रतियोगिता में हार पर किसी को निराश होने की आवश्यकता नहीं, परंतु खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। खिलाड़ियों को दीपावली का शुभकामना देते हुए मंडल ने खिलाड़ियों के भविष्य उज्जवल का कामना किया।
मंडल ने खेल आयोजन समिति को दीपावली के शुभकामना देते हुए फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए एवं इसे प्रोत्साहित करने के लिए आयोजकों का प्रशंसा किया। समाज के सभी वर्गों से जिले के विभिन्न भागों में फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित करने का आह्वान करते हुए कहा कि टूर्नामेंट से खिलाड़ियों को अपना प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। ना जाने कब किस खिलाड़ी के द्वारा इस क्षेत्र का नाम रोशन दुनिया में हो जाए। इसलिए सभी युवाओं को खेलने के लिए अवसर मिलना चाहिए। फुटबॉल मैदान में भारी संख्या में फुटबॉल प्रेमी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए देखे गए। भाजपा जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने सभी खिलाड़ियों एवं फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन समिति को दीपावली का शुभकामना देते हुए भविष्य उज्जवल की कामना की। टूर्नामेंट के फाइनल में कारीटांड़ की टीम विजयी हुए। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य उमा चरण साह, भाजपा स्थानीय नेता संजय मंडल, मंडल महामंत्री श्याम सुंदर राय, सरयू पंडित, कुबेर सिंह, पंकज महतो, कंचन महतो, मारवाड़ी राय, महावीर मरांडी, रूबी लाल किस्कु सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।
Comments are closed.