Jamtara Police Success : साइबर अपराध की घटना को अंजाम देते शातिर साइबर अपराधी पिता-पुत्र रंगे हाथों गिरफ्तार, दूसरा बेटा फरार

जामताड़ा।
साइबर अपराध के लिए पूरे देश में चर्चित जामताड़ा जिला का करमाटांड़ क्षेत्र में साइबर अपराध कुटीर उद्योग के रूप में स्थापित हो चुका है। आलम यह है कि बाप बेटा मिलकर साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को सामने आया है, जिसमें पूरा परिवार अपराध की दुनिया में संलिप्त है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में दो साइबर अपराधी पिता और पुत्र पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जबकि एक बेटा पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। मामला करमाटांड़ थाना क्षेत्र के चारघरा गांव का है। जहां जामताड़ा साइबर थाना पुलिस की ओर से की गई छापेमारी में करमाटांड़ 47 वर्षीय नरेश मंडल अपने बेटे 24 वर्षीय अजय मंडल के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। जबकि उसका बड़ा बेटा 28 वर्षीय रंजीत मंडल भागने में सफल रहा।

गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा एसपी के निर्देश पर जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के चारघरा गांव में छापेमारी कर 2 शातिर साइबर अपराधी नरेश मंडल और अजय मंडल को गिरफ्तार किया है। एक साइबर अपराधी रंजीत कुमार मंडल पुलिस को चकमा देकर घटनास्थल से फरार हो गया। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से एक बलेनो कार, दो बाईक, 4 मोबाइल फोन, 12 सिम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड बरामद किया गया है। साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि करमाटांड़ थाना क्षेत्र के चारघरा गांव में कुछ साइबर अपराधी एक जगह बैठकर साइबर अपराध को अंजाम दे रहा है। जिसके आधार पर छापेमारी की गई और दो साइबर अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि एक साइबर अपराधी मौके से फरार हो गया सभी। अपराधियों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना में मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा के तहत जामताड़ा मंडल कारा भेज दिया गया है।
Comments are closed.