Jamtara Police Success:पुलिस को मिली बड़ी सफलता तीन करोड़पति शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार
कार सहित अन्य सामान बरामद
जामताड़ा।
पैसे की निकासी करने आ रहे तीन साइबर पुलिस के हत्थे चढ़गया है। तीनों अपराधी को जामताड़ा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बुधुडीह पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कार सहित 3 मोबाइल, 8 सिम, 3 एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार एसपी दीपक कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि 3 साइबर अपराधी सोमवार को नारायणपुर थाना क्षेत्र से कार से जामताड़ा एटीएम से पैसा निकासी करने के लिए आ रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर एसपी की ओर दिए गए निर्देश पर जामताड़ा थाना प्रभारी संजय कुमार ने जाल बिछाकर तीनों अपराधियों को धर दबोचा।
पुलिस ने कार का पीछा करते हुए बुधुडीह पुलिया के पास कार को रोक कर साइबर अपराधियों को रंगे हाथों धर दबोचा। साइबर अपराधियों के पास से तीन मोबाइल, 8 सिम कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित एक कार बरामद किया है । तीनों साइबर अपराधी मसूद अंसारी, अंकित कुमार दास और प्रकाश दास कार से जामताड़ा आ रहा था। उसी दौरान तीनों को गिरफ्तार किया गया है। साइबर अपराधी मसूद अंसारी मुचियाडीह गांव का रहने वाला है। जबकि अंकित कुमार दास और प्रकाश दास दोनों लोकनिया गांव का रहने वाला बताया गया है। तीनों अपराधी नारायणपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वही एक साइबर अपराधी मजरुल अंसारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। वही तीनों साइबर अपराधियों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना में कांड दर्ज करते हुए मेडिकल जांच करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा के तहत जामताड़ा जेल भेज दिया गया।
Comments are closed.