
जामताड़ा :
एसपी जामताड़ा दीपक कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिले के करमाटांड़ और जामताड़ा थाना क्षेत्र 64 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार साइबर अपराधी बैंक अधिकारी बनकर फोन कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे। इसी आलोक में एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने साइबर थाना के पु नि सुबोध कुमार यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर करमाटांड़ थाना के बरियारपुर और जामताड़ा थाना क्षेत्र के बेना फाटक के पास छापेमारी करवाया। जिसमें चार साइबर अपराधी को अपराध करते रंगे हाथ दबोचने में कामयाबी मिली है। साइबर अपराधी कामरूल अंसारी उम्र 21 वर्ष पिता इस्लाम मियाँ, मुस्तकीम अंसारी उम्र 25 वर्ष पिता गुदु मियाँ, सेहबूब अंसारी उम्र 19 पिता अनाउल अंसारी तीनों बरियारपुर थाना करमाटांड़ का रहने वाला है। वही दिलीप मंडल उम्र 32 वर्ष पिता धनराज मंडल ग्राम घसको थाना अहिल्यापुर जिला गिरिडीह का रहने वाला है। दिलीप मंडल पूर्व में दो कांडों का अभियुक्त है और यह युवक जामताड़ा में ही अपना घर बनाकर परिवार के साथ रहता है। जिसे जामताड़ा थाना क्षेत्र के बेना फाटक के पास से रंगे हाथ साइबर अपराध करते गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों के पास से आठ मोबाइल, 10 मोबाइल सिम कार्ड, एटीएम कार्ड एक और एक आधार कार्ड बरामद हुआ है। इन सभी के विरुद्ध साइबर अपराध के विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
Comments are closed.