जामताड़ा।
बीते 15 वर्ष से अनुबंध के तहत अपनी सेवा दे रहे एएनएम जीएनएम कर्मियों ने अपने स्थायीकरण की मांग को लेकर विधानसभा अध्यक्ष का दरवाजा शनिवार को खटखटाया। एएनएम जीएनएम अनुबंध कर्मी संघ के बैनर तले शनिवार की सुबह शिष्टमंडल ने झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो के नाला प्रखंड स्थित आवास पर मुलाकात की। अपनी मांगों के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष बबीता साहा ने बताया कि बीते 15 साल से एएनएम, जीएनएम अपनी सेवा अनुबंध के तहत दे रहे हैं। समान पद होने के बावजूद भी स्थाई कर्मियों और अनुबंध कर्मियों के वेतन के बीच बड़ा गैप है। जिसके कारण जीवन यापन एवं बच्चों के अध्ययन-अध्यापन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मेमोरैंडम के माध्यम से उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत कराया कि स्थायीकरण की मांग को लेकर कई बार आंदोलन किया गया। सक्षम पदाधिकारियों के स्तर से सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया गया। बावजूद इसके अब तक कोई पहल नहीं किया गया है।
कहा कि पारा शिक्षकों के लिए सरकार ने जो कदम उठाया है उससे एएनएम, जीएनएम कर्मचारी संघ काफी उत्साहित है और उम्मीद भी जगी है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से इस दिशा में सार्थक प्रयास करने की गुहार लगाई है। शिष्टमंडल ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष की ओर से सकारात्मक आश्वासन दिया गया है और वह उनकी मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे। मौके पर शिष्टमंडल में एएनएम मनीषा सिन्हा, आशा लता तिर्की, जूही कुमारी, निलमुनि, मीरा कुमारी यादव, शकुंतला हेंब्रम, मेरी, सोनाली, सरिता, रूपम सहित अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.