Jamtara News:विष्णु भैया मेमोरीयल फाउंडेशन की मुख्य संरक्षक चमेली देवी ने विभिन्न समस्याओं को लेकर डीसी से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

236

जामताड़ा।
जामताड़ा की विभिन्न समस्याओं को लेकर विष्णु भैया मेमोरीयल फाउंडेशन की मुख्य संरक्षक चमेली देवी ने सोमवार को डीसी फैज अक अहमद मुमताज से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। चमेली देवी ने बताया की अभी हाल ही में यज्ञ मैदान के समीप चार दुकान में हुई आगजनी से प्रभावित दुकानदारों के मुआवज़ा संबंधित एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा। जिसपर उन्होंने विभागीय सहायता का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही टीकाडीह से भरचण्डी की तरफ़ जाने वाली सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने एक ज्ञापन दिया था जिस पर कार्यवाई के लिए उपायुक्त को सौंप गया। वही विगत दिनों वीरगांव में हुए हादसे में पीड़ित परिवार मुआवज़े की राशि से असंतुष्ट थे जिससे उपायुक्त को अवगत करवा दिया गया।

उन्होंने बताया कि इसपर उपायुक्त ने सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया। चमेली देवी ने कहा कि उपायुक्त के द्वारा ज़िले में जो पुस्तकालयों का निर्माण करवाया जा रहा है व एल्डर्ज़ क्लब जैसे सकारात्मक पहल से आज पूरे राज्य में जामताड़ा की एक अलग पहचान बन रही है। इनके कार्यों का अनुसरण न सिर्फ़ झारखंड में बल्कि कई राज्य इसे अपना रहे है। आगे उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है की जिला प्रशासन इन सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करेगी और पीड़ित को न्याय मिलेगा। मौके पर डीडीसी अनिलसन लकड़ा, सुभाष मिर्धा, पूर्णेंदु चक्रवर्ती, अष्टम महतो आदि उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More