Jamtara News:विष्णु भैया मेमोरीयल फ़ाउंडेशन की मुख्य संरक्षक चमेली देवी ने महिला एवं बाल विकास मंत्री जोबा माँझी से की भेंट, समस्याओं से कराया अवगत
विष्णु भैया मेमोरीयल फ़ाउंडेशन की मुख्य संरक्षक चमेली देवी ने महिला एवं बाल विकास मंत्री जोबा माँझी से की भेंट, समस्याओं से कराया अव
जामताड़ा।
विष्णु भैया मेमोरीयल फ़ाउंडेशन की मुख्य संरक्षक चमेली देवी ने शुक्रवार को प्रदेश की महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग मंत्री जोबा माँझी से भेंट कर जामताड़ा की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। मौक़े पर चमेली देवी ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा की वर्तमान सरकार में महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में आधारभूत परिवर्तन लाने की दिशा में प्रयास कर रही है। आज राज्य की महिलाओं तक राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधा पहुँच पा रहा है। वही जामताड़ा ज़िले में भी योजनाएँ पहुँच रही है परंतु कुछ स्तर पर उनका क्रियान्वयन सही ढंग से नही हो रहा है।
चमेली देवी ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान पता चला की विभिन्न आँगनबाड़ी केंद्रों में महीने से पोषाहार लाभुकों को नही मिल रहा है। जिससे लाभुक काफ़ी परेशान है। इसके साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 8 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा भत्ता पाने का अधिकार है जिसे भी सुचारु ढंग से लोगों को नही दिया जा रहा है।
कहा कि जिले के विभिन्न छह प्रखंडों में स्थित दो दर्जन आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों पर सेविका, सहायिका का चयन कई वर्षों से संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका सहायिका के पद रिक्त है। इस कारण केंद्र का संचालन बाधित होता रहता है। इसके लिए शीघ्र बहाली का आग्रह किया है, व डीडीसी को निर्देशित करने का आग्रह भी किया है। उन्होंने कहा कि विभागीय मंत्री के समक्ष इन सभी बातों को रख इनका निष्पादन त्वरित गति से करने का आग्रह किया है। इन सभी मुद्दों पर कार्यवाही करने का आश्वासन मंत्री ने दिया है।
Comments are closed.