डीसी फैज अक अहमद मुमताज का सामुदायिक पुस्तकालय के बाद का है नया कॉनसेप्ट
जामताड़ा।
जामताड़ा जिला अंतर्गत नाला प्रखंड में बुजुर्गों को समर्पित Elder’s Club का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो एवं डीसी फैज अक अहमद मुमताज द्वारा रविवार को की गई। मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उपायुक्त के द्वारा किया गया ये बहुत अच्छा कॉन्सेप्ट है। इस क्लब में जो बुजुर्ग एकांकी महसूस करते हैं, घर में अकेले रहते हैं। वे कम से कम यहां आकर अपने हमउम्र के साथ बैठकर अपना दुख दर्द बांट सकेंगे। साथ हीं अपना मनोरंजन कर सकेंगे। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित बुजुर्गों से बातचीत भी किया।
वहीं डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने बताया कि Elder’s Club यहां के वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाया गया है। elder’s club के मध्यम से जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि यहां के बुजुर्ग व्यक्ति जो अकेला महसूस करते हैं। उनको एक छत के नीचे ऐसी व्यवस्था उपलब्ध कराना जिसमे अपना समय वो व्यतीत कर सकें। उन्होंने कहा कि इस क्लब में सभी मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित हैं, जैसे इंडोर गेम में कैरम बोर्ड, लूडो, शतरंज, टेलीविजन सेट, समाचार पत्र, पत्रिकाएं, किताबें सहित जैसी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध है। प्रखंड क्षेत्र के बुजुर्ग व्यक्ति इसका लाभ उठा सकेंगे। उपायुक्त ने विस अध्यक्ष को बताया कि पुराने, जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़े बेकार भवनों को चिह्नित कर उसका जीर्णोद्धार कर इसे Elders Club का रूप दिया हैं। जिसे सभी 6 प्रखंडों में अधिस्थापित किया जाना है।
Elder’s Club के सफल संचालन हेतु प्रत्येक क्लब का एक जनरल बॉडी होगी। जिसमें प्रखंड के 60 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिक इनके सदस्य होंगे। जनरल बॉडी वर्ष में एक बार बैठक करेगी।जनरल बॉडी सभी मुद्दों पर निर्णय लेने में सक्षम होंगे। परंतु सदस्यों द्वारा यदि उक्त क्लब को भंग करना चाहे तो उस पर उपायुक्त का अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा। बुजुर्गों ने व्यक्त किए अपने विचार कहा उपायुक्त के इस विचार व पहल के लिए सैल्यूट करता हूं। मौके पर बीडीओ कौशल कुमार, सीओ सुनीता किस्कू, एसडीपीओ नाला, संबंधित प्रखंड के वरिष्ठ नागरिक संबंधित पदाधिकारी कर्मी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Comments are closed.