JAMTARA NEWS :इरफान अंसारी के नेतृत्व में पोसता के ग्रामीणों ने थाना कांग्रेस का दामन

331

जामताड़ा।
जामताड़ा के पोसता ग्राम में अशोक मोदी के नेतृत्व में पूरे गांव ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ली।
अशोक मोदी और गोपाल दत्ता ने कहा कि भाजपा के बहकावे में आकर हम सब ने आपके खिलाफ काम किया लेकिन फिर भी आपने हम सबका विकास किया। इसको देखते हुए हम सब ने ग्रामवासियों के साथ बैठक करके यह निर्णय लिया और माँ काली के मंदिर में आशीर्वाद लेकर हम सब लोगों ने विधायक डॉ इरफान अंसारी की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ली। इस अवसर पर पोस्ता ग्राम वासियों ने विधायक डॉ इरफान अंसारी का गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया।

वही विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि एक तरफ नरेंद्र मोदी हैं जो देश को ठगने का काम किया, लोगों को गुमराह किया, उनकी बातों में आकर लोगों ने उनपर बहुत विश्वास किया। लेकिन उन्होंने गरीबों को कभी नहीं देखा, जनता की कभी सुध नहीं ली। सिर्फ़ बड़े-बड़े पूंजीपतियों का मोदी जी सहारा बने। लेकिन जिन गरीबों ने मोदी को वोट दिया उनका सहारा नहीं बने, उनका विश्वास नहीं जीता। कहा कभी नोटबंदी, कभी जीएसटी, कभी धर्म के नाम पर, कोई मंदिर के नाम पर, कभी दाढ़ी तो कभी टिक्की तो कभी टोपी के नाम पर लोगों को बांटने का काम किया। कहा कि वे ऐसा नहीं करेंगे। आज अशोक मोदी पूरे गांव के साथ हमारी पार्टी में शामिल हो रहे हैं निश्चित तौर पर एक गर्व की बात है। जिस विश्वास के साथ आप पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं उसपर खरा उतर कर दिखाऊंगा। कहा कि विश्वास दिलाता हूं कि आपका एक एक काम करूंगा। विकास की गंगा में बहाउंगा। भाजपा के शासनकाल में पदाधिकारी जो तांडव मचाते थे आज मैंने लगाम लगाया है। अगले सप्ताह में यहां पर एक सरकारी कैंप लगाकर जनसुनवाई की जाएगी। जिनका आवास, पेंशन, राशन कार्ड नहीं मिला है सबको पूरा करूंगा। मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, अभय पांडे, विनोद क्षत्रिय ने सबको शपथ के साथ सदस्यता ग्रहण कराई।

इन्होंने ली पार्टी की सदस्यता:
कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने वालों में अशोक रक्षित, सुरेंद्र तूरी, मनिका मोदी, शंकर तुरी, किशोर मंडल, रामू दास, टेकलाल तुरी, भुनेश्वर तुरी, गोपाल रक्षित, मनोज दत्ता,, लाला दास, प्रमोद रक्षित एवं सैंकडों की संख्या में ग्रामीण भाई-बहन हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More