Jamtara News : आजसू पार्टी में शामिल कराए जाने का मदनाडीह के लोगों ने किया खंडन

359

जामताडा।
मदनाडीह गांव में पूर्व सरपंच मुनीलाल रक्षित के नेतृत्व में ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में गांव के सभी जनों द्वारा मंगलवार के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर जिसमें गांव के पूर्व सरपंच मुनीलाल रक्षित के नेतृत्व में मदनाडीह गांव के सभी लोग आजसू एक (विशेष पार्टी) का सदस्यता प्राप्त करते दिखाए गया है। समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर का पूर्व सरपंच मुनीलाल रक्षित के नेतृत्व में सभी ग्रामीणों ने खबर का खंडन किया एवं खबर को गलत बताया। लोगों ने कहा कि हम सभी लोग भारतीय जनता पार्टी परिवार के सदस्य हैं।

समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर गलत है। हम लोगों ने आजसू पार्टी का सदस्यता ग्रहण नहीं किया है। मुनीलाल रक्षित द्वारा बयान जारी कर इस बात की जानकारी प्रेस को दिया गया। मुनीलाल रक्षित के अनुसार समाचार पत्रों में प्रकाशित सभी सदस्य भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। किसी ने भी आजसू का सदस्यता ग्रहण नहीं किया है। गांव के लोगों ने कहा कि इस तरह के दूसरे दल के लोग गांव में आकर गलत खबर छपवाता है एवं भ्रम फैलाने का काम किया जा रहा है। गांव वालों के अनुसार अगर आगे से इन दलों के द्वारा आकर इस तरह का गलत खबर छपवाएग तो गांव के लोग दोबारा इन पार्टियों के नेताओं को जगह नहीं देंगे। गांव के सभी लोग एक साथ भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता होने की बात कही। मौके पर विकास दास, सुधाकर रक्षित, हलधर रक्षित, विवेक रक्षित, अंबुज रक्षित, निवास रक्षित, मुंशीराम दत्त, कार्तिक भंडारी राजेश दत्त, मोहन रक्षित सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। बैठक के उपरांत मुनीलाल रक्षित के नेतृत्व में सोलह आना ग्राम वासियों द्वारा भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल का भव्य स्वागत किया गया। वहीं इस मामले में आजसू जिला अध्यक्ष राजेश महतो ने फिलहाल कुछ भी वक्तव्य देने से इनकार कर दिया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More