JAMTARA NEWS : बस और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर, 2 दर्जन से अधिक यात्री घायल

154

Jamtara: शनिवार की सुबह गोविंदपुर साहिबगंज स्टेट हाईवे पर एक बस और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें पिकअप वैन के परखच्चे उड़ गए। घटना में लगभग 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायल यात्रियों ने बताया कि मोनिका बस जो कुंडहित से देवघर जाती है, उसमें लगभग 50 लोग सवार थे और बस जामताड़ा की ओर आ रही थी। तभी विपरीत दिशा से एक पिक अप वैन जो नियामतपुर से बासुकीनाथ से जा रहा था उसके बीच स्टेट हाईवे पर बांसनली के समीप जोरदार टक्कर हुई। घटना के पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि मोनिका बस का आगे का टायर ब्लास्ट कर गया। जिससे बस असंतुलित होकर पिकअप वैन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार ड्राइवर और खलासी दोनों घायल हो गए। वहीं टक्कर के कारण बस में सवार 2 दर्जन से अधिक लोगों को चोट आई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस को कॉल कर घायलों को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है। जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More