Jamtara News:एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने सभी थाना प्रभारियों के साथ की क्राइम मीटिंग कहा लंबित कांडों का जल्द करें निष्पादन
जामताड़ा। झारखण्ड के जामताङा मे
सोमवार को एसडीपीओ कार्यालय में क्राइम कंट्रोल को लेकर एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने मासिक बैठक की। बैठक में अपराध नियंत्रण को लेकर सभी थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही नवंबर माह में दर्ज कांडों को लेकर समीक्षा किया गया।
वही सभी थाना प्रभारियों से कांडों का निष्पादन के संदर्भ में जानकारी प्राप्त किया। मौके पर एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने नवंबर माह में जो भी कांड दर्ज हुए हैं उस कांड का उद्भेदन और निष्पादन करने के लिए निर्देश दिया गया है। साथ ही पुराने लंबित कांडों को जल्द से जल्द निष्पादन करने को कहा। इस दौरान उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में रहकर गस्ती करें और जो भी घटनाएं घट रही है उस पर अंकुश लगाएं।
वही पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए आवश्यक एवं ऐहतियातन कदम उठाने का निर्देश संबंधित थाना प्रभारी को दिया। मौके पर नारायणपुर सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार, जामताड़ा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार के अलावे जामताड़ा सर्किल के सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।
Comments are closed.