जामताड़ा।
जिला स्तरीय कांग्रेस का पदाधिकारी प्रतिनिधि सम्मेलन जिला अध्यक्ष मुक्ता मंडल की अध्यक्षता में उनके आवास पर सोमवार को आयोजित की गई। जिसमें जिला संगठन प्रभारी सह पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी, जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी, एआईसीसी सदस्य हरिमोहन मिश्रा व पार्टी के पदाधिकारी और प्रतिनिधि शामिल हुए। जहां केएन त्रिपाठी ने उपस्थित सभी लोगों से सीधा संवाद किया और कमियों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। साथ हीं पार्टी के लिए हमेशा तत्पर होकर काम करने का सलाह दिया। मौके पर जिला संगठन प्रभारी सह पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा की पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर तक जो भी सशक्त और मजबूत लोग है उनका चयन कर जिम्मेवारी दे रहे हैं। संवाद कार्यक्रम के माध्यम से सारे सशक्त लोग सभी संगठात्मक पदों पर बैठते हुए संवाद कार्यक्रम को मजबूत कर रहे हैं। पार्टी वैसे लोगों को आगे लाने का काम कर रहे हैं। साथ हीं उन्होंने कहा कि संगठन में वैसे लोग जो मजबूत है और उन्हें कोई जिम्मेवारी नहीं थी उन लोगों को भी उभारने का काम किया जा रहा है। कहा कि वैसे नए लोगों को भी जिला में जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेवारी दी गई है।

जिन प्रखंडों में कार्यकर्ता को हो रही है परेशानी तो दें जानकारी वहां और मजबूती से होगा कार्यक्रम: हरिमोहन मिश्रा
वहीं संवाद कार्यक्रम में उपस्थित एआईसीसी सदस्य हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए जिला, प्रखंड, पंचायत, गांव और बूथ स्तर पर जो भी कार्यक्रम या बैठक की जानी है उसमें वे सहयोग करेंगे। साथ हीं जिला प्रभारी को आश्वास्त किया जिन प्रखंड अथवा पंचायत में कार्यक्रम करने में अगर स्थानीय नेता और कार्यकर्ता को कोई समस्या आती है तो वे तत्काल उन्हें अवगत कराएं वैसे स्थानों पर भी पार्टी का कार्यक्रम जोरदार तरीके से किया जाएगा और कार्यक्रम की सभी जिम्मेवारी का भी वे निर्वहन करेंगे। मौके पर पूर्वजिलाध्यक्ष प्रभु मंडल, नाला से वरिष्ठ कांग्रेसी पंकज झा, अजीत दुबे, अभय पांडेय, तनवीर आलम, पूर्णिमा धर, कराली चरण सरखेल सहित अन्य उपस्थित थे।