Jamtara News :बुधुडीह गांव से एक डेढ़ वर्षीय बच्चा का हुआ अपहरण, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
Jamtara।
रविवार को झारखण्ड के जामताड़ा थाना क्षेत्र के बुधुडीह गांव से एक डेढ़ वर्षीय बच्चा सूरज मंडल का अपहरण हो गया है। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। हालांकि रविवार की देर शाम तक पुलिस स्थानीय लोगों के साथ घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र का मुआयना किया और बच्चों को ढूंढने का प्रयास किया था। लेकिन जब बच्चे के बारे में कोई सूचना नहीं मिली तो सोमवार की सुबह परिजनों और आक्रोशित स्थानीय लोगों ने जामताड़ा-नारायणपुर मुख्य सड़क को बुधुडीह गांव के पास जाम कर दिया। सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गई है। वही मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और जाम हटाने के लिए परिजनों और लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।
बता दें कि अपहृत बच्चे के पिता पवन मंडल ने बताया की उसकी पत्नी चावल डालने के लिए बच्चा को घर के बाहर छोड़कर अंदर गयी थी। वापस बाहर आकर देखा तो बच्चा गायब था। इसकी सूचना जामताड़ा पुलिस को रविवार को ही दे दी गई थी। पीड़ित पिता पवन ने कहा कि जब तक पुलिस उसके बच्चे को ढूंढ कर नहीं लाती है तब तक सड़क जाम लगा रहेगा।
Byte: पवन मंडल, अपहृत बच्चे का पिता
Comments are closed.