Jamtara NEWS :राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एहतेशामूल मिर्जा ने किया कमेटी विस्तार
जामताड़ा।
राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव हाफिज एहतेशाम उल मिर्जा के आवासीय कार्यालय पर रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर कमेटी विस्तार की प्रक्रिया पूरी की गई I इस मौके पर अनवर अंसारी को जिला महासचिव और चितरंजन प्रसाद को जिला सचिव का दायित्व सौंपा गया I
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हाफिज मिर्जा ने कहा कि किसी भी संगठन को बल तभी मिलता है जब संगठन में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें और संगठन का विस्तार हो। राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट पूरे देश में संगठन विस्तार का कार्य कर रहा है। जिसके तहत झारखंड के सभी जिलों में कमेटी का विस्तार किया जा रहा है I प्रदेश कार्यसमिति जिला कमेटी पर पूरी तरह निगाह रखे हुए हैं और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करवाई जा रही है I जिला स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे जिला कमेटी के अलावा प्रखंड और पंचायत स्तर की कमेटी का भी निर्माण करवाएं और उन्हें कार्य एवं दायित्व के बारे में जानकारी प्रदान करें I इस अवसर पर सनाउल अंसारी, जिला अध्यक्ष महेंद्र स्वर्णकार, शहरउद्दीन अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, अरशद मियां, जावेद मिर्जा, नजीर अंसारी सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे I
Comments are closed.