जामताड़ा।
जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दोपहर के लगभग अचानक रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म से लगा चहारदीवारी गिर गया। जिसकी चपेट में आने से एक वृद्ध महिला और एक बच्ची को काफी चोट आई है। वहीं 2 बाइक और एक साइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बता दें कि जामताड़ा के डाउन प्लेटफार्म पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य में पिलर खड़ा करने के लिए काफी मिट्टी निकाली गई थी, जो दीवाल से सटाकर का रखा हुआ था। स्थानीय लोगों के अनुसार दीवाल पर मिट्टी का अत्यधिक दबाव पड़ने के कारण चहारदीवारी ध्वस्त हो गई। जिससे यह हादसा हुआ है। घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
Comments are closed.