Jamtara News:पेयजल आपूर्ति योजना का डीपीआर तैयार करने को लेकर कार्यकारी एजेंसी के साथ हुई बैठक

160

जामताड़ा:
विश्व बैंक संपोषित झारखंड म्युनिसिपल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत जामताड़ा नगर पंचायत में जलापूर्ति योजना के उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण के लिए डीपीआर बनवाने हेतु स्टेकहोल्डर की बैठक नगर पंचायत सभागार में गुरुवार को आयोजित की गई। नगर पंचायत अध्यक्ष रीना कुमारी की अध्यक्षता में जुडको के प्रतिनिधि, उक्त जलापूर्ति योजना के डीपीआर बनाने वाली एजेंसी एनजेएस इंजीनियर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एवं जापान की एजेंसी मार्स प्लानिंग के प्रतिनिधि तथा नगर पंचायत के बोर्ड के सभी सदस्य उपस्थित हुए। बैठक के उपरांत नगर अध्यक्ष रीना कुमारी ने बताया कि जामताड़ा जलापूर्ति योजना के उन्नयन एवं शुद्धिकरण के लिए विश्व बैंक संपोषित झारखंड म्युनिसिपल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के द्वारा किया जाना है। उक्त योजना का डीपीआर बनाने हेतु आज स्टेकहोल्डर की बैठक की गई।

बताया कि बैठक में जुडको के प्रतिनिधि गण एवं डीपीआर बनाने वाले एजेंसी के प्रतिनिधि के द्वारा विस्तार से डीपीआर तैयार करने हेतु चर्चा की गई। यह जलापूर्ति योजना धरातल में उतरने से जामताड़ा नगर पंचायत के हर घर तक पानी सप्लाई सुनिश्चित होगी। अध्यक्ष ने कहा कि अगले 30 वर्षों को ध्यान में रखते हुए यह योजना तैयार करने हेतु निर्देश दिया गया है। क्योंकि जामताड़ा में अजय नदी से जलापूर्ति होती है। जिससे गर्मी के दिन में पानी की काफी समस्या उत्पन्न होती है। इसे ध्यान में रखते हुए निर्देश दिया गया कि इस जलापूर्ति योजना को मैथन डैम से जोड़ा जाए ताकि पानी का किल्लत कभी ना हो सके ।

इस संबंध में पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा कि जामताड़ा वासियों को बेहतर पानी मिल सके, हर घर तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित हो तथा आने वाले अगले 30 वर्षों तक पानी का किल्लत ना हो इसे ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत द्वारा डीपीआर बनाने का निर्देश संबंधित एजेंसियों को दिया गया। यह योजना धरातल पर उतरने से नगर पंचायत में पेयजल की समस्या का पूरी तरह से समाधान हो सकेगा। नगर पंचायत की इस पहल के लिए पूर्व अध्यक्ष ने नगर पंचायत के प्रतिनिधियों को कर्मियों को बधाई दिया। मौके में जुडको से मिलिंद सेहरा, सिविल इंजीनियर रामाशीष रजक, सोशल स्पेशलिस्ट सुष्मिता झा, इनवायरमेंटल स्पेशलिस्ट के साथ-साथ डीपीआर बनाने वाली कंपनी मैसर्स इन जीएस इंजीनियरिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि प्रदीप पाटील तथा जापान की एजेंसी मार्स प्लैनिंग एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज के प्रतिनिधि अमन कुमार के अलावे कार्यपालक पदाधिकारी कामदेव दास, कार्यपालक अभियंता राजकुमार यादव, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता के साथ-साथ नगर पंचायत के सभी वार्ड पार्षद, नगर पंचायत के कर्मी उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More