जामताड़ा।
Jharkhand के जामताड़ा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के श्याम मंदिर रोड स्थित किराना दुकान में बीते सप्ताह हुई चोरी के मामले का पटाक्षेप कर दिया है घटना में संलिप्त तीसरा आरोपी भी शुक्रवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। शुक्रवार को चोरी के मामले में तीसरे आरोपी जकीर अंसारी को तिलाबाद गांव से धर दबोचा है। बता दें कि इस मामले में इससे पूर्व बीते सोमवार को समान के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।
बता दें कि बीते सप्ताह श्याम मंदिर रोड स्थित किराने की दुकान के शटर का ताला तोड़कर लगभग 50000 से ₹100000 की संपत्ति चोरी कर ली गई थी। जिसमें विभिन्न किस्म के सामग्री थे। पीड़ित की शिकायत पर जामताड़ा थाना पुलिस में मामला दर्ज करते हुए मामले में शामिल पहले आरोपी दिनेश प्रसाद को तिलाबाद स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया था और चोरी हुई सामान बरामद भी कर लिया था। वही बुधवार को पुलिस ने दूसरे साथी पंकज राय को गिरफ्तार कर लिया था। जकीर अंसारी की गिरफ्तारी के बाद मामले का पटाक्षेप हो गया। शुक्रवार को अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में मंडल कारा जामताड़ा भेज दिया गया है।
Comments are closed.