जामताड़ा।
झारखंड के जामताड़ा शहर के पांडेडीह मुहल्ला स्थित काली मंदिर में शुक्रवार की मध्य रात्री श्रद्धापूर्वक मां काली की
की गई। वर्षों से इस मंदिर में हिंदू पंचांग के अनुसार अगहन महीने में मां काली की पूजा की जा रही है। पूजा कमेटी के साथ समाजसेवी एआईसीसी सदस्य सह इंटक अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा अपने पुत्र के साथ पूजा में शामिल हुए।
श्रद्धा और भक्ति पूर्ण माहौल में उन्होंने विधि विधान पूर्वक मां काली की पूजा अर्चना की। अपने परिवार, कुटुंब, जिला और देश की सुख समृद्धि के लिए मां काली से कामना किया। बता दें कि मां काली की पूजा मध्य रात्रि में प्रारंभ होती है। जिसके कारण मंदिर परिसर में भीड़ भाड़ न के बराबर थी। और पूजा कमेटी को कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करवाने में विशेष परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। हर साल इंटक नेता हरिमोहन मिश्रा पूजा की तैयारी में श्रद्धा पूर्वक पूरा सहयोग के साथ अपने देखरेख में कमेटी के साथ मिलकर करवाते हैं। इस वर्ष भी उन्होंने पूर्ण सहयोग देते हुए पूजा में शामिल हुए।
शक्ति और साधना की देवी मां काली की आराधना का पर्व अगहनी काली पूजा का आयोजन इस बार भी पांडेडीह मोहल्ले में धूमधाम और श्रद्धापूर्वक किया गया है।
मौके पर समाजसेवी इंटक अध्यक्ष सह एआईसीसी सदस्य हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि पांडेडीह मोहल्ला स्थित मां काली मंदिर जागृत है। उन्होंने कहा कि कई वर्षों से पूजा में वे सहयोग करते आ रहे हैं, और इस बार भी पूजा में शामिल हुए है। उन्होंने जामताड़ा जिला राज्य एवं देश में सुख समृद्धि और शांति के लिए मां काली से पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा है। मौके पर समिति के अजीत दुबे, निमाई दास, दीपक दास, विनोद क्षत्री, कमेटी के सभी लोग एवं मोहल्ला वासी उपस्थित थे।
