Jamtara News:कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरे लहर की रोकथाम में प्रशासन को सहयोग देने का नवजीवन इंटरनेशनल ने उठाई जिम्मेवारी

176

जामताड़ा।
कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए नवजीवन इंटरनेशनल ट्रस्ट ने जिले के 118 पंचायत में सैनिटाइजर, मास्क, साबुन वितरण करने का निर्णय लिया। इस संबंध में ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष बबीता झा की अध्यक्षता में सदस्यों की एक बैठक कोर्ट रोड स्थित आवासीय कार्यालय में हुई। अध्यक्ष ने कहा कि जिले में मास्क, सैनिटाइजर व साबुन वितरण के साथ-साथ कोरोना के ओमिक्रोन वैरीअंट से बचने के लिए लोगों को ट्रस्ट द्वारा जागरूक करने का भी निर्णय लिया गया।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि गांव में शिविर आयोजित कर लोगों को कोरोना के खतरे के बारे में बताया जाएगा। क्योंकि यह वेरिएंट देश में अपना पैर फैलाना आरंभ कर दिया है। कोरोना के पहली और दूसरी लहर में जामताड़ा जिला ने बहुत कुछ खोया है। इसलिए लोग जागरूक होकर एक बार पुनः कोरोना को मात दें। अध्यक्ष बबीता ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए लोग स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन अवश्य करें। ताकि संक्रमण के प्रसार में आई तेजी को रोका जा सके। अध्यक्ष ने कहा कि ट्रस्ट के सदस्य लोगों को टीकाकरण के लिए भी जागरूक कर रहे हैं।
लोगों से कोरोना महामारी से अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए टीका लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि लक्षण दिखाई देने पर अपनी जांच कराएं और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए वैक्सीन लगवाएं। कहा कि माक्स लगाने के साथ शारीरिक दूरी का पालन करना जरूरी है। साथ ही बेवजह घर से बाहर नहीं निकलना है। कोरोना बीमारी का टीका सभी लोगों लेना जरूरी हैं।
जरूरतमंदों के बीच कोरोना सुरक्षा किट वितरण जल्द आरंभ कर दिया जाएगा। मौके पर रमनी मरांडी, पांचू बाउरी, शनी शर्मा, बापी दत्ता सहित अन्य मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More