जामताड़ा।
नगर देवी मां चंचला महोत्सव के निमित्त मंगलवार को न्यू टाउन स्थित अधिवक्ता मोहन बर्मन के आवास पर चंचला महोत्सव समिति की बैठक रखी गई। बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता मोहन बर्मन ने किया। जिसमें समिति के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक के उपरांत अधिवक्ता मोहन बर्मन ने बताया कि चंचला महोत्सव की तैयारी के लिए यह बैठक रखी गई। बैठक में उत्सव के दिन कलश यात्रा पर विचार विमर्श किया गया। मोहन बर्मन के अनुसार वार्षिक महोत्सव का यह 9वां वर्ष है इसलिए कलश यात्रा के दिन 9 कलश माँ के विभिन्न रूपों में आगे- आगे चलेगी एवं बाकी कलश रथ के पीछे नगर भ्रमण के लिए निकलेगी। कहा कलश यात्रा दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए माता के आशीर्वाद से सभी भक्त प्रयास कर रहे हैं।
बर्मन ने कहा कि समाज के सभी लोगों के सहयोग की अपेक्षा है। समाज के सभी वर्ग चंचला महोत्सव के लिए सहयोग कर रहे हैं। बर्मन ने आशा व्यक्त किया पूर्व के भांति ही इस वर्ष भी चंचला महोत्सव लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। परंतु कोरोना महामारी को देखते हुए कोरोना के लिए दिए गए सरकारी गाइडलाइन का अनुपालन जरूरी हो गया है। इसलिए सभी तैयारियां कोविड-19 के नियम के अनुकूल होगा। बैठक में मनोज कुमार मालवीय, त्रिलोचन पांडेय, अजीत घोष, निखिल मंडल, विरेंद्र कुमार, अनीता देवी, मंजू देवी के साथ-साथ भारी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थे।

