Jamtara News :जामताड़ा के नाला क्षेत्र के कास्ता सहित आस पास के क्षेत्रों में अवैध कोयला खदानों की ईसीएल एवं जिला टास्क फोर्स ने करवाई डोजरिंग
जामताड़ा :
नाला प्रखंड के जंगलों में कोयला माफियाओं द्वारा खदान बनाकर अवैध कोयले की खुदाई बदस्तूर जारी है. नाला के जंगली इलाकों में दर्जनों अवैध खदान संचालित हैं. कोयला माफिया इन अवैध खदानों से कोयले की खुदाई कर अवैध व्यापार करते हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब अवैध कोयला खदानों के संचालन की शिकायत पर बुधवार को नाला थाना क्षेत्र के बंद पड़े कास्ता कोलियरी क्षेत्र में दर्जनों कुआंनुमा खदानों को ईसीएल एवं जिला टास्क फोर्स के संयुक्त तत्वावधान में डोजरिग कर बंद किया गया।
इस अवसर पर ईसीएल पांडेश्वर के शशिराज, नाला थाना प्रभारी अजित कुमार, वन क्षेत्र पदाधिकारी रामचंद्र पासवान के अलावा काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल शामिल थे। इसकी जानकारी देते वन क्षेत्र पदाधिकारी रामचंद्र पासवान ने बताया कि कुल 18 कुआंनुमा खदानों को बंद करवाया गया है। ताकि बंद पड़े खदान क्षेत्र एवं वन क्षेत्र में कोयला का अवैध खनन पर रोक लगाया जा सके।
खदानों के मुहाने को डोजरिंग कराने को लेकर टास्क फोर्स की टीम और नाला थाना पुलिस के साथ-साथ ईसीएल के पदाधिकारी मुस्तैद दिखे. जेसीबी की मदद से कास्ता और आसपास इलाके में 18 अवैध कोयला खदानों को बंद कराया गया. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस निरीक्षक आकाश कुमार, फिलिप बारला सहित काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।
Comments are closed.