Jamtara News:मीडिया समस्या उठाती है सिस्टम को प्रमुखता से वहां जाकर उस गैप को दूर करने का काम करना चाहिए: वीरेंद्र
मीडिया समस्या उठाती है सिस्टम को प्रमुखता से वहां जाकर उस गैप को दूर करने का काम करना चाहिए: वीरेंद्र
जामताड़ा।
मीडिया पर लगातार अंकुश लगाए जाने और राजनीतिक बयानबाजी किए जाने के मुद्दे पर भाजपा नेता सह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विरेंद्र मंडल ने स्पष्ट वक्तव्य रखा। शनिवार को एक निजी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि मीडिया चौथा स्तंभ है और संविधान द्वारा प्रदत शक्तियां, सुविधाएं जो जनमानस को उपलब्ध कराई गई है, उसमें अगर कहीं गैप होता है उस चीज को उठाने का काम करती है। मीडिया जिन खामियों को उठाती है सिस्टम और सरकार का दायित्व बनता है कि वह प्रमुखता से जाए और उस गैप को भरने का काम करें। ताकि गुड गवर्नेंस का मैसेज समाज में पहुंचे। उन्होंने कहा कि बेहतर लोकतंत्र के लिए मीडिया की स्वतंत्रता आवश्यक है। सरकार हो अथवा प्रशासन हो उसे मीडिया के कार्यों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। यहां तक कि राजनीतिक प्लेटफार्म पर भी सत्ता पक्ष के नेता हो या विपक्ष के नेता हो अगर मीडिया कहीं किसी की कमी उजागर करती है तो उन खामियों से सबक लेने की आवश्यकता है। तभी एक बेहतर समाज और लोकतंत्र की परिकल्पना की जा सकती है। मीडिया का काम है सरकार, सिस्टम और समाज में जहां कमी है, जहां खामियां है उसे उजागर करने की। सरकार, सिस्टम और सत्ता पक्ष एवं विपक्ष को उससे सीखने और सबक लेने की आवश्यकता है।
Comments are closed.