जामताड़ा।
बजट 2022- 23 को सर्वसमावेशी एवं लोक कल्याणकारी भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने बताया। बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। खासकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती एवं कृषि क्षेत्र में उन्नति के लिए यह बजट मील का पत्थर साबित होगा। बजट पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बजट को सर्व समावेशी एवं लोक कल्याणकारी बनाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार प्रकट किया।
मंडल ने कहा कि बजट में आधारभूत संरचनाओं पर बल दिया गया है एवं युवाओं के लिए रोजगार को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए बजट में कृषि संबंधी वस्तुओं पर टैक्स कम कर दी गई है जो सराहनीय है। साथ ही किसानों का एमएसपी प्रत्यक्ष रूप से डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में सीधा भेजने का निर्णय केंद्र सरकार ने वर्तमान बजट में लिया है जो सराहनीय और प्रशंसनीय है। इससे किसानों को बिचौलियों से छुटकारा मिलेगा और इसका सीधा लाभ किसानों को होगा। बताया कि कुल मिलाकर यह बजट, किसान मजदूर, छोटे एवं मझोले व्यापारियों, कुटीर एवं लघु उद्योग, महिलाओं, युवाओं सहित सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया है साथ ही बजट से मेक इन इंडिया को बल मिलेगा।
Comments are closed.