Jamtara News:खाटू श्याम के रंग में सराबोर हुआ जामताड़ा, श्याम भक्तों ने निकाली निशान यात्रा

302

जामताड़ा।
रंग-बिरंगे कपड़ों में सजी महिलाएं और सफेद पीला कुर्ता-पाजामा पहने पुरुष, माथे पर चंदन का तिलक, कंधे पर जय श्री श्याम लिखा दुपट्‌टा और हाथों में निशान के साथ श्याम भक्तों ने शहर में निशान शोभा यात्रा निकाली। इस दौरान जय श्री श्याम… जय बाबा की… आदि जयकारे श्रद्धालु लगा रहे थे। श्याम बाबा को समर्पित भजन-कीर्तन से माहौल श्याममय हो गया।

श्री श्याम भक्त मंडली की ओर से आयोजित ध्वजा शोभा निशान यात्रा के दौरान रविवार को जामताड़ा में खांटू धाम सा नजारा दिखा। डोरी खैंच के राखीजे यो है बाबा को निशान, पैदल चालणिये के सागै चालै बाबो श्याम…, झूम कर गाओ भगतों, ये फागन रोज-रोज नहीं आना…, आज रंग जाओ मेरे सांवरे के रंग में… आदि भक्ति गीतों पर श्रद्धालु बैंड बाजा और ढोल-नगाड़े धुन पर मगन होकर नाचते-गाते चल रहे थे। गांधी मैदान से निकली शोभायात्रा करीब तीन घंटे में नगर भ्रमण के बाद मिहिजाम रोड स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंचकर संपन्न हुआ।

फाल्गुन भव्य निशान शोभा यात्रा गांधी मैदान स्थित शिव मंदिर से निकल से निकलकर वीर कुंवर सिंह चौक पहुंचा। वहां से मुख्य बाजार होते हुए इंदिरा चौक, चंचला मंदिर, रेल ओवरब्रिज होते हुए श्याम मंदिर तक पहुंचा। महोत्सव सोमवार को होली मिलन समारोह के साथ पूरा होगा। मौके पर संजय नारनोलिया, कपूर नारनोलिया, ललित नारनोलिया, आनंद नारनोलिया, आनंद टिबड़ीवाल, विक्की नारनोलिया, शिबू परशुरामका, सीमा अलसेसरिया, किरण नारनोलिया, मधु नारनोलिया, संजय अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, गोलू सहित अन्य श्याम भक्त शामिल थे।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More