JAMTARA NEWS:महामारी से लड़ने के साथ ही हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड में विकास को गति देने का भी काम किया: श्यामलाल हेंब्रम
*झामुमो स्थापना दिवस:*
महामारी से लड़ने के साथ ही हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड में विकास को गति देने का भी काम किया: श्यामलाल हेंब्रम
जामताड़ा।
झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार का गठन होते हीं पूरा देश सहित झारखंड राज्य भी कोविड-19 महामारी की चपेट में आ गया। ऐसे में राज्य से बाहर फंसे हुए लोगों को घर तक लाने का काम सरकार ने बेहतर ढंग से किया। महामारी के दौरान लोगों को वह तमाम मौलिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम किया जिससे लोगों को खाने पीने जैसी सुविधाओं का अभाव नहीं हो। उक्त बातें झामुमो जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम ने कही। मौका था झामुमो के 43वां स्थापना दिवस समारोह का।
झारखंड मुक्ति मोर्चा का 43वां स्थापना दिवस समारोह झंडोत्तोलन के साथ जामताड़ा रेलवे साइडिंग स्थित यज्ञ मैदान में प्रारंभ हो गया। पार्टी के जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए। जिन्हें पारंपरिक नाच गान के साथ उनका स्वागत करते हुए पार्टी कार्यालय से कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। जहां झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम लाल ने पार्टी का झंडा फहराया और झंडे को सलामी दी। उसके बाद पार्टी के तमाम पदाधिकारी मंचासीन हुए और कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि जम्मू जिला अध्यक्ष जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम को लगभग 50 किलो का माला पहनाकर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। स्थापना दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय के सभी प्रखंडों से हजारों की संख्या में पार्टी समर्थक और कार्यकर्ता पहुंचे थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम ने सभी को पार्टी का स्थापना दिवस समारोह की बधाई दी। साथ ही संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही सरकार को भी मजबूती प्रदान करने की बात कही। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संगठन में नए सदस्यों को जोड़ने का आह्वान किया। वही उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बीते दिनों सरकार आपके द्वार आपका अधिकार कार्यक्रम चलाया गया जो लगभग डेढ़ महीने तक संचालित रहा। इस दौरान जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारी पंचायत और ग्राम तक पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुना और उसका निष्पादन किया। जिससे यहां के गरीब गुरबा को लंबे समय से हो रही परेशानी से निजात मिला। महामारी से लड़ने के साथ ही हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड में विकास को गति देने का भी काम किया है। उन्होंने आम लोगों से जहां महामारी को लेकर सरकार को सहयोग करने की बात कही। वहीं कार्यकर्ताओं से सरकार की उपलब्धि को जन जन तक पहुंचाने की अपील की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हेमंत सोरेन की गठबंधन की सरकार सभी को लेकर बेहतर कार्य कर रही है।
वही युवा नेता प्रदीप मंडल ने कहा कि आलाकमान के निर्देश पर और सरकार के गाइडलाइन के तहत संथाल परगना के सभी जिला मुख्यालय में स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है कोविड-19 टोकोल के तहत सीमित संख्या में ही कार्यकर्ताओं को समारोह में आमंत्रित किया गया है इस समारोह के माध्यम से पार्टी नई रणनीति तय करेगी ताकि सरकार के कार्यों को जनता के बीच ले जाया जा सके और संगठन को भी मजबूती प्रदान की जा सके।कार्यक्रम में झामुमो नेता रविंद्र नाथ दुबे, प्रोफ़ेसर कैलाश साव, शेखर सिंह, अशोक मंडल, चंचल राय, वासुदेव मरांडी, आनंद टूडू, सफीक अंसारी, कुणाल कंचन, परेश यादव, मेरी मरांडी , अमिता टुडू , इम्तियाज अंसारी, लालू अंसारी, जमालुद्दीन अंसारी, सादिक अंसारी, वकील सोरेन, जहांगीर खान, अमित मंडल, ताहा अंसारी सहित अन्य मौजूद थे।
Comments are closed.