Jamtara News :राम के रंग में रंगे जामताड़ा विधायक इरफान, भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल संग लगाया जय श्री राम का नारा
जामताड़ा।
राजनीति भी गजब की चीज है और इसे करने वाले किसी भी मौके को गंवाना नहीं चाहते है। चाहे वह मामला आस्था से ही क्यों न जुड़ा हो। ऐसा ही माहौल रामनवमी के मौके पर जामताड़ा शहर में नजर आया। जब शिव मंदिर हटिया परिसर में भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल के साथ जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने जय श्री राम के नारे लगाए।
मालूम हो कि अखाड़ा कमेटी की ओर से शोभा यात्रा निकाली जा रही थी। तैयारी अंतिम पड़ाव में था। इसी समय भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल भी शोभा यात्रा में शामिल होने पहुंचे और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी भी मौके पर पहुंच गए। आलम यह था कि वीरेंद्र मंडल ने विधायक इरफान अंसारी का हाथ पकड़ कर जय श्री राम का नारा खुद भी लगाया और विधायक से भी लगवाया। विधायक ने भी पूरे मन और आस्था के साथ जय श्री राम के नारे से माहौल को राम मय बना दिया ।
Comments are closed.