
जामताड़ा।
गुरुवार को राज्य के हेमंत सरकार द्वारा विधानसभा में पेश किए गए लगभग एक लाख करोड़ के बजट में जामताड़ा सहित दस नए नगर निकाय में पाइप के माध्यम से हर नागरिकों तक शुद्ध पेजयल पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने घोषणा की है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विष्णु भैया मेमोरीयल फ़ाउंडेशन की संरक्षक चमेली देवी ने कहा कि वे प्रदेश के मुखिया हेमंत सोरेन और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर धन्यवाद के पात्र है।


चमेली देवी ने कहा कि जामताड़ा नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति अत्यंत दयनीय स्थिति में है। स्थानीय निकाय द्वारा पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था और बजट का बंदरबाँट कर रखा है। इस घोषणा से अब नगर विकास और राज्य सरकार के सीधे देख-रेख में पेयजल योजनाओं को लोगों तक पहुँचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर से कई दौर की बातचीत में हमने कई बार इस विषय में बात रखी थी। जिसका परिणाम आज सामने आ गया। उन्होंने आश्वासन दिया था की जामताड़ा के पेयजल आपूर्ति को जल्द कई योजनाओं के साथ जोड़ा जाएगा और शहर वासियों की परेशानी दूर होगी। कहा कि वर्तमान सरकार राज्य के विकास के लिए अच्छा काम कर रही है और हर नागरिक को यह बात समझ आ रहा है।