
जामताड़ा।
नगर पंचायत जामताड़ा अंतर्गत वार्ड नंबर 7 महूलडंगाल में पीसीसी सड़क का शिलान्यास शनिवार को किया गया। कार्यक्रम नगर पंचायत अध्यक्ष रीना कुमारी के निर्देश पर वार्ड पार्षद गौर बाउरी, चंडी चरण भंडारी, भुवन चंद्र धीवर के उपस्थिति में संपन्न हुआ। उक्त सड़क मोहुलडंगाल शिबू बावरी के घर से जितेन राउत एवं आशा देवी का घर होते हुए शाखा बस्ती मेन रोड तक जाती है। जिसका शिलान्यास किया गया। यह सड़क वार्ड नंबर 7 का महत्वपूर्ण सड़क है।


मौके पर उपस्थित नगर पंचायत जामताड़ा के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा कि सड़क लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। सड़क बनने से न केवल आवागमन में सुविधा होती है बल्कि रोजगार का अवसर भी पैदा होता है। मंडल ने कहा कि सड़क किनारे स्थानीय युवा व्यवसायिक प्रतिष्ठान, दुकान, सैलून खड़ा कर परिवार का भरण पोषण हेतु व्यवसाय कर सकते है। मंडल ने कहा शाखा बस्ती और महूलडंगाल के लोगों के लिए यह सड़क लाइफ लाइन बनेगा। मंडल ने नए सड़क के लिए सभी को शुभकामना दिया। उपस्थित लोगों ने सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम से प्रसन्न दिखे एवं लोगों ने कहा कि इस सड़क के निर्माण हो जाने से आवागमन में सुविधा होगी। स्थानीय लोगों के अनुसार यहां के लोगों का पुरानी मांग थी जो आज पूरा होते दिखाई पड़ रहा है। इसके लिए लोगों ने नगर पंचायत के वर्तमान अध्यक्ष रीना कुमारी के साथ-साथ नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल का प्रशंसा किया। उपस्थित लोगों के अनुसार वर्तमान अध्यक्ष रीना कुमारी के प्रयास से नगर पंचायत जामताड़ा का चौमुखी विकास हो रहा है। परिणाम सभी के सामने है। मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग महिला, पुरुष, युवा एवं बच्चे उपस्थित थे।