जामताङा।
शराब घोटाला मामले में ईडी की दबिश जामताड़ा के मिहिजाम में एक प्रतिष्ठित शराब व्यवसाय के ठिकाने पर पड़ी है। करोड़ों के शराब घोटाला मामले में शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के मिहिजाम स्थित आवास एवं कार्यालय पर ईडी की टीम ने सुबह लगभग 7 बजे दबिश दी है और उसके बाद कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। इस दौरान पूरे कार्यालय और आवासीय इलाके सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। अंदर से किसी को आने की इजाजत नहीं दी जा रही है और न हीं कोई बाहर से अंदर जा सकता है। अब तक ईडी की टीम की ओर से क्या कार्रवाई की गई है इस संदर्भ में टीम की ओर से खुलासा नहीं किया गया है। अभी भी अंदर कार्रवाई जारी है। जानकारी के अनुसार शराब घोटाले मामले में ईडी की कार्रवाई जामताड़ा के मिहिजाम के अलावा झारखंड के अन्य जिलों में भी जारी है।
Comments are closed.