Jamtara News:दम घुटने से बुजुर्ग दंपति की मौत, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंपा
जामताड़ा।
जामताड़ा थाना क्षेत्र के उदलबनी गांव में बुधवार की सुबह एक बुजुर्ग दंपत्ति की दम घुटने से मौत का मामला सामने आया है। घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। वही सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बुजुर्ग दंपत्ति घर में अकेले रह रहे थे। खेती बारी और झालमुड़ी और सब्जी बेचकर बुजुर्ग दंपत्ति अपना गुजारा करते थे।
घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रतिदिन बुजुर्ग दंपत्ति सुबह 5:00 बजे दरवाजा खोल देते थे। लेकिन बुधवार को जब 12:00 बजे तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो स्थानीय लोगों ने घर के दरवाजा को खटखटाया जब दरवाजा नहीं खोला तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। साथ ही उसके बेटे को भी इस संदर्भ में बताया। बता दें कि बुजुर्ग का बेटा अपनी बहन के घर नारायणपुर थाना क्षेत्र के झिलुआ गांव में रह रहा है। सूचना मिलने के बाद भाई बहन दोनों उदलबनी पहुंचे। तब तक पुलिस भी पहुंच चुकी थी। परिजन की मौजूदगी में पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा तो देखा दोनों बुजुर्ग खटिया में मृत पड़े हुए थे और खटिया के बगल में ही कोयला का चूल्हा रखा हुआ था। पुलिस ने प्रथम दृष्टया दम घुटने से मौत बताई है । पुलिस यही मान कर अनुसंधान भी शुरू कर दी है। वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि बुजुर्ग नंदलाल मंडल की उम्र 65 वर्ष तथा उनकी पत्नी कमली देवी की उम्र 63 वर्ष थी। इस संदर्भ में अनुसंधानकर्ता रमेश कुमार रजवार ने बताया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
Comments are closed.