Jamtara News :क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में एआईसीसी सदस्य हरिमोहन मिश्रा ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
जामताड़ा।
रविवार को सदर प्रखंड के शहर डाल गांव में शमा क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के फाइनल में रोमांचक मैच देखने को मिला I समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एआईसीसी सदस्य सह इंटक अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा उपस्थित हुए I खिलाड़ियों से परिचय के उपरांत प्रतियोगिता के फाइनल मैच का शुभारंभ हुआ I अंतिम मुकाबले में मोहरा और बेवा ग्राम के बीच जबरदस्त टक्कर हुई I
पहले बल्लेबाजी करते हुए बेवा की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 164 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया I जिसका जवाब में मोहरा की टीम निर्धारित ओवर में 5 विकेट गंवाकर महज 114 रन ही बना पाई I विजेता टीम को कप के साथ ₹25000 नगद पुरस्कार दिया गया। वहीं उप विजेता टीम को कप के साथ ₹20000 नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
मौके पर उपस्थित खिलाड़ियों दर्शकों और कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि जो जीते हैं उन्हें अपनी जीत बरकरार रखने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है और जो हारे हैं उन्हें जीतने के लिए भी कड़ी मेहनत करने की जरूरत है I उन्होंने कहा कि हमारे जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस उसे समय-समय पर निखारने की जरूरत है I उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि हमारे जिले के खिलाड़ी राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करें, अपने समाज का मान बढ़ाएं I इसके लिए हम समय-समय पर उनकी सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और आगे भी रहेंगे I उन्होंने खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी अतिरिक्त पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया I मौके पर समा क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन, सचिव मोहम्मद असलम, उपाध्यक्ष समीर, कमरुद्दीन अंसारी, हर्ष अंसारी, मकरउद्दीन अंसारी, मास्टर करीम, करामत अंसारी, इदरीस अंसारी, असलम अंसारी, तैयब अंसारी, मुस्तफा अंसारी सहित अन्य गणमान्य लोग और हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे I
Comments are closed.