जामताड़ा।
प्रसिद्ध मांचंचला महोत्सव के निमित्त रविवार को जामताड़ा चंचला मंदिर प्रांगण में तैयारी को लेकर बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता चंचला महोत्सव समिति के मुख्य संरक्षक अजीत कुमार सिंह ने किया। बैठक में मुख्य रूप से महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल एवं समिति के सभी महत्वपूर्ण सदस्य बैठक उपस्थित थे। मौके पर वीरेंद्र मंडल ने कहा कि कोरोणा महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थिति एवं राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार महोत्सव मनाया जाएगा। कहा कि आगामी 16 जनवरी को कलश यात्रा निकाली जाएगी जो कोरोना गाईडलाइन के अनुसार होगा। बैठक में निर्णय लिया गया है कि कलश यात्रा में भाग लेने वाले श्रद्धालु, माताओं-बहनों को मास्क अनिवार्य रूप से लगाना है। साथ ही कोरोना के गाइडलाइन के अनुसार कलश यात्रा में भाग लेना है। मंडल ने कहा कि महोत्सव पूर्व की भांति ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। कलश यात्रा में संख्या बल कोरोणा गाइडलाइन के अनुसार होगा।
मंडल ने सभी श्रद्धालुओं से महोत्सव की सफलता के लिए सहयोग करने एवं अपने हिस्सेदारी निभाने का आह्वान किया। साथ ही नगर वासियों से अपील किया कि 15 जनवरी को मां चंचला के नाम अपने अपने घरों में 1-1 दीया अवश्य जलाएं। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने एकमत होकर महोत्सव की सफलता के लिए हामी भरी एवं व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए कई निर्णय लिए। मौके पर मोहन लाल बर्मन, तारिणी पाल, नवल किशोर सिंह, विनय मिश्रा, तमाल मित्र, राजकुमार सिंह, दिनेश चौधरी, निखिल मंडल, गुड्डू सिंह के अलावे भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
Comments are closed.